विज्ञापन संख्या -02/203 के अन्तगर्त डाटा एंट्री ऑपेरेटर (Vihar Vidhan Sabha Sachivaalay Admit Card 2023 Exam 2025) के पद पर सीधी भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा दिनांक 19/08/2025 को 11:00 बजें से 01:00 बजे अपराहन तक एक पाली में विभिन्न केंन्द्रों पर निर्धारित की गई है। और जो भी छात्र इसके लिए 30 दिसम्बर तक डाटा एंट्री ऑपेरेटर के लिए आवेदन किऐ थे वह अभ्यार्थी डाटा एंट्री ऑपेरेटर पद की परीक्षा के लिए अपना प्रवेश-पत्र दिनांक 08/08/2025 से 16/08/2025 तक बिहार विधान सभा की वेबसाईट (https://vidhansabha.bihar.gov.in/Recruitment%20Notice.html) से डाउनलेाड कर सकते है।
Name of The Article | Vihar Vidhan Sabha Sachivaalay Admit Card 2023 |
Type of Article | विज्ञापन संख्या-03/2023 डाटा एंट्री ऑपेरेटर के लिए एडमिट कार्ड |
No. of Vacancies | 40 |
Bihar Vidhan Sabha Sachivaalay Admit Card Release Date | 08/08/2025 |
Bihar Vidhan Sabha Sachivaalay Admit Card Download Last Date | 16/08/2025 |
Bihar Vidhan Sabha Sachivaalay Admit Card Download Link | DEO DOWNLOAD ADMIT CARD |
Exam Centre Reporting Time | 08:30 AM |
Exam Centre Gate Close Time | 10:30 AM |
Vihar Vidhan Sabha Sachivaalay Official Site | OFFICIAL SITE |
Data Entry Operator Admit Card Download Link | TO BE RELEASE 08|08|2025 |
Vihar Vidhan Sabha Sachivaalay Admit Card 2023-कैसे होगा एग्जाम
बिहार विधान सभी सचिववालय विज्ञापन संख्या 2023 के लिए परीक्षा की अवधी दो घंटे की होगी। इसमें कुल प्रश्नाें की संख्या 100 पुछे जायेंगे एवं प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एव बहुविकल्पीय होंगे। प्रत्येक गलत उतर के लिए 1 अंक की कटौती की जायगी।
अगर इसके प्रश्नो की बात की जाए तो इसमें प्रारंभिक परीक्षा में भाषा का माध्यम हिन्दी अंग्रेजी होगा। अगर हिन्दी एवं अंग्रेजी के प्रश्न पत्रों में कोई भी भिन्नता होगी तो अंगेजी के प्रश्न ही मान्य होगें।
इस परीक्षा में निम्नलिखित विषय से पुछने की संभावना है।
- सामान्य अध्ययन- प्रश्नां की संख्या 40 होगी।
- सामान्य विज्ञान एवं गणित -प्रश्नों की संख्या 30 होगी।
- सामान्य क्षमता जॉंच एवं तार्किक विचार-इसमें प्रश्नों की संख्या 30 होगी।
अगर उपयुक्त बातो पर ध्यान दे तो हमें यह जानकारी होती है की इसमें कुल 100 प्रश्नों पुछें जायेगें। जिसमें प्रत्येक आपके गलत जवाब देने पर 1 अंक आपके द्वारा दिये गये सही प्रश्न से काट लिये जायगा।
इसकी परीक्षा पुरी तरह ओएमआर बेसड होगा इसमें कही से भी ऑनलाइन एग्जाम की प्रवधान नही है। जो भी अभ्यार्थि इस भ्रम थे की उनका एग्जाम ऑनलाइन मोड मे होगा। वह गलत है उनका एग्जाम पूरी तरह ऑफलाइन ही ली जायगी ओएमआर के अनुसार से ओएमआर के पत्रक पर अभ्यार्थि को सभी सुचनाओं को जैसे की अपना रौल नम्बर,प्रश्न पुस्तिका नम्बर,अनुच्छेद लेखन तथा अभ्यार्थि का हस्ताक्षर भरवाया जायगा।
Vihar Vidhan Sabha Sachivaalay Exam 2025 में किन बातो पर ध्यान दे चाहिये।
सभी अभ्यार्थि अपना एडमिट कार्ड 08/08/2025 से 16/08/2025 तक Vihar Vidhan Sabha Sachivaalay के ऑफिसियल साइट से डाउनलोड कर लेंगे। साभ यह सुनिश्चित करेलेंगे वह एडमिट कार्ड आपका होना चाहिए।
वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उतर पत्रकों को ओएमआर में प्रश्न के उतर अभ्यार्थि द्वारा मात्रा ब्लू/ब्लैैक/बॉल प्वाइंट पेन से रंगाा जाना है और किसी भी स्थिति में एक बार अंकित उतर का बदलाव मान्य नही होगा।
निम्निलिखित रिपोटींग टाइप पे आपको पहुंच जाना होगा।
Reporting Time On Centre | 08:30 AM |
Gate Closing Time | 10:30 AM |
अभ्यार्थि को डाक के माध्यम से प्रवेश-पत्र निर्गत करने की कोई प्रवधान नही है तो सभी अभ्यार्थि इस बात को ध्यान देंगे आप किसी भी भ्रम मे ना रहे की आपका प्रवेश पत्र आपके घर आयेगा। आपको अपने से ही Vihar Vidhan Sabha Sachivaalay 2025 के ऑफिसियल साईट (https://vidhansabha.bihar.gov.in/Recruitment%20Notice.html) पर जाकर आपना रजिस्ट्रेशन नम्बर और पासर्वड डालकर अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते है।
Vihar Vidhan Sabha Sachivaalay विज्ञापन संख्या 03/2023 की एग्जाम सभी केंद्रों पर सीसीटवी के निगरानी में ली जायगी तो इसमें किसी भी प्रकार कोई गलती ना करें जिससे अपका एग्जाम खराब हाे जाए।